विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे बोले- हिन्दुत्व साबित करने के लिए शिवसेना को झंडा बदलने की जरुरत नहीं

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे मेरे हिन्दुत्व को साबित करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह दिवंगत बालासाहेब का हिन्दुत्व है. यह शुद्ध है. मैंने अपनी पार्टी का झंडा नहीं बदला है. एक व्यक्ति, एक झंडा यह तय है. दुनिया को हमारे हिन्दुत्व का ज्ञान है.’

महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे बोले- हिन्दुत्व साबित करने के लिए शिवसेना को झंडा बदलने की जरुरत नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि शिवसेना (Shivsena) को अपना हिन्दुत्व साबित करने के लिए झंडा बदलने की जरुरत नहीं है. गौरतलब है कि राज ठाकरे आज कल अपनी हिन्दुत्व की राजनीति में नई जान फूंकने के प्रयास में जुटे हैं. पिछले दिनों उन्होंने पार्टी पहला अधिवेशन बुलाकर पार्टी झंडा बदलकर पूरी तरह भगवा रंग का कर लिया था. वहीं उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि भाजपा हिन्दुत्व की ‘झंडाबरदार' नहीं है. मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर पार्टी विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक में उक्त बात कही.

शिवसेना के एक पदाधिकारी के अनुसार बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के संबंध में एक सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे मेरे हिन्दुत्व को साबित करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह दिवंगत बालासाहेब का हिन्दुत्व है. यह शुद्ध है. मैंने अपनी पार्टी का झंडा नहीं बदला है. एक व्यक्ति, एक झंडा यह तय है. दुनिया को हमारे हिन्दुत्व का ज्ञान है.'

घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे ने निकाला मेगा-मोर्चा, कहा - पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को भगाना ही चाहिए

बता दें, इससे पहले राज ठाकरे ने रविवार को मुंबई में CAA के समर्थन में एक मेगा मार्च का आयोजन किया था. इससे CAA लाने के बाद से विरोधियों और मुसलामानों के निशाने पर आई बीजेपी को महाराष्ट्र में मनसे का सहारा मिल गया है. पाकिस्तानी और बंगलादेशी घुसपैठियों के खिलाफ मनसे ने मुंबई में मरीन ड्राइव से आज़ाद मैदान तक विशाल मोर्चा निकालकर CAA और NRC का समर्थन करते हुए दावा किया कि देश मे सफाई की जरूरत है.

कार्टूनिस्ट के तौर पर मुझसे कभी किसी ने डिग्री के बारे में नहीं पूछा : राज ठाकरे

पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ मुंबई में मनसे का विशाल मोर्चा मरीन ड्राइव से निकला और आजाद मैदान में सभा में तब्दील हो गया. जहां मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने CAA और NRC के खिलाफ मोर्चा निकालने वालों को अपनी शैली में चेताया. बाद में रैली को राज ठाकरे ने संबोधित किया. राज ठाकरे ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'देश भर जो मोर्चे निकले मुसलमानों के, मुझे तो समझ ही नही आया. अरे पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को भगाना ही चाहिए.'

VIDEO: अवैध घुसपैठियों के खिलाफ MNS ने बुलाया 'महामार्च'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: