विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2012

चौरसिया व अमजद अली को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

नई दिल्ली: प्रसिद्ध बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया, सरोद वादक अमजद अली खान, संतूर वादक शिवकुमार शर्मा और मणिपुरी नृत्य के गुरु राजकुमार सिंघाजीत सिंह सहित 11 व्यक्तियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 9 अक्टूबर को प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

पुरस्कार के लिए चुने गए कलाकारों को तीन लाख रुपये और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

सम्मानित किए जाने वालों में मृदंगम वादक उमायालपुरम काशीविश्वनाथ शिवारमन, कलामंडलम गोपी (कथकली कलाकार), पद्मा सुब्रह्मण्यम (भरत नाट्यम नृत्यांगना), चंद्रशेखर बासवान्नेप्पा कम्बारा (कन्नड़ कवि, पटकथा लेखक एवं लोकगीतकार) तथा मणिपुरी रंगमंच के कलाकार हीसनाम कन्हैयालाल भी शामिल हैं।

इस समय संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित 40 कला-मर्मज्ञ जीवित हैं।

संस्कृति मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर 36 कलाकार चाक्षुष कलाओं एवं संगीत के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए अकादमी पुरस्कार ग्रहण करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hari Prasad Chaurasia, हरि प्रसाद चौरसिया, Amzad Ai Khan, अमजद अली, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com