विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2013

राहुल ‘कोई दूसरा शब्द’ उपयोग कर सकते थे : शीला दीक्षित

राहुल ‘कोई दूसरा शब्द’ उपयोग कर सकते थे : शीला दीक्षित
फाइल फोटो।
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि दागी सांसदों से जुड़े अध्यादेश की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ‘कोई दूसरा शब्द’ इस्तेमाल कर सकते थे।
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि दागी सांसदों से जुड़े अध्यादेश की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ‘कोई दूसरा शब्द’ इस्तेमाल कर सकते थे।

शीला दीक्षित ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही जब उनसे यह पूछा गया था कि राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश को बकवास बताया गया था। उन्होंने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि दूसरे शब्दों का उपयोग किया जा सकता था लेकिन उन्होंने जो भाव व्यक्त किए, वह हम सभी महसूस कर रहे थे।’

राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश पर सरकार की आलोचना के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल को दागी सांसदों पर विवादस्पद अध्यादेश और इससे जुड़े विधेयक को वापस लेना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी का विवादास्पद बयान, राहुल गांधी, शीला दीक्षित, Rahul Gandhi, Shiela Dixit, Controversial Statement Of Rahul Gandhi