विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2019

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर उठाए सवाल, कहा- क्या रवीश कुमार से घबराते हैं?

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया इंटरव्यू (PM Narendra Modi interview) पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या आप रवीश कुमार (Ravish Kumar) का सामना करने से घबराते हैं?

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर उठाए सवाल, कहा- क्या रवीश कुमार से घबराते हैं?
शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के हालिया इंटरव्यू पर जमकर हमला बोला.
नई दिल्ली :

भाजपा (BJP) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला है. शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया इंटरव्यू (PM Narendra Modi interview) पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए. बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या आप रवीश कुमार जैसे पत्रकारों का सामना करने से घबराते हैं? क्यों अलग-अलग लोग हमें 'सबका साथ सबका विकास' के बावजूद छोड़ रहे हैं? इसके अलावा शत्रुघ्न ने पीएम मोदी से अपने पूर्ववर्तियों की ही तरह एक प्रेस कांफ्रेंस करने का आग्रह भी किया और 'बिना तैयारी के निष्पक्ष प्रश्नों' का जवाब देने को कहा.

 

 

बीते कुछ समय से पीएम मोदी व भाजपा की कटु आलोचना करते रहने वाले शत्रुघ्न ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'सर, हमने सोमवार शाम को आपके पहले से तैयार (स्क्रिप्टेड), कोरियोग्राफ किया हुआ, अच्छी तरह से अध्ययन किया हुआ और पूर्वाभ्यास के साथ तैयार टीवी इंटरव्यू देखा. एंकर के प्रति पूरे सम्मान के साथ, वंडर लेडी, स्मिता प्रकाश, क्या यह आपकी छवि को बड़ा करने का समय नहीं था, जब एक सक्षम नेता बिना तैयारी के आपके निष्पक्ष प्रश्नों का जवाब देते?'

 

 

मीडिया के सवालों से मुखातिब नहीं होने के लिए मोदी को आड़े हाथों लेते हुए पटना साहिब से BJP सांसद ने कहा, 'हमें पता है आप उनका सामना करना नहीं चाहते, लेकिन कम से कम बड़े राजनेता यशवंत सिन्हा और विद्वान पत्रकार अरुण शौरी के सवालों का जवाब देने का साहस रखिए.' उन्होंने कहा कि हालांकि इंटरव्यू के दौरान वह (मोदी) 'शांतचित' दिख रहे थे लेकिन यह 'विश्वसनीय नहीं था और उनके पहले के प्रदर्शनों के अनुकूल नहीं था.'

लरों को रवीश कुमार की नसीहत: अपने साहब से बोलिए एक लाइव इंटरव्यू पर आएं, दुनिया हंस रही है

सिन्हा ने पिछले साढ़े चार साल में मोदी द्वारा एक भी प्रेस वार्ता नहीं करने पर निशाना साधा और कहा, 'पहले सभी प्रधानमंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कीं, लेकिन सर, आपने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में एक बार भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं की. क्यों सर?' उन्होंने कहा, 'चलिए, सरकारी माइंडसेट के बिना एक असली पत्रकार के साथ और आपके 'राग दरबारी' के बिना यह किया जाए.'

PM Modi Interview: विदेश दौरों को लेकर पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी ने कही यह बात...

मोदी का इंटरव्यू लेने वाली पत्रकार स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर सिन्हा के तंज का जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अगर यह ट्वीट मोदी के लिए था तो हीरो बनिए जो आप हुआ करते थे और उन्हें टैग क्यों नहीं करते? बुजदिलों की तरह एक तुच्छ पत्रकार को क्यों टैग कर रहे हैं? आप शॉटगन हैं, सांबा नहीं.' 

VIDEO: राम मंदिर से लेकर नोटबंदी तक, देखें- पीएम मोदी का पूरा इंटरव्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com