राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस सरकार (Gehlot Government) का भीतरघात बाहर आने के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता चिंता जाहिर कर रहे हैं. कांग्रेस की लगातार सरकती जमीन पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट करके चिंता जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्वीट किया कि मैं पूर्ण विश्वास के साथ मानता हूं कि हमारे देश को एक वास्तविक उदारवादी पार्टी की जरूरत है, जिसका नेतृत्व सभी को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध हो, और जो भारत के बहुलवाद का सम्मान करे. गणतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास रखने वाले सभी लोगों को कांग्रेस को मजबूत करने में मदद करनी चाहिए, उसे नीचा नहीं दिखाना चाहिए. गौर हो कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने भी कांग्रेस का दाम छोड़ा था. जिसकी वजह से पार्टी की जमकर किरकिरी हुई थी.
I passionately believe that our country needs a genuinely liberal party headed by centrist professionals committed to inclusive politics and respectful of India's pluralism. All who believe in the founding values of the Republic must work to strengthen @INCIndia not undermine it
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 12, 2020
इससे पहले सचिन पायलट प्रकरण पर कपिल सिब्बल ने भी चिंता जताई थी. हालांकि उनका इशारा कांग्रेस आलाकमान की तरफ ज्यादा दिखाई दे रहा था. कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर राजस्थान सरकार का जिक्र किए बगैर ट्वीट किया था. 'अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं. क्या हम तभी जागेंगे जब घोड़े हमारे अस्तबल से भाग जाएंगे.'
Worried for our party
— Kapil Sibal (@KapilSibal) July 12, 2020
Will we wake up only after the horses have bolted from our stables ?
बता दें कि सूत्रों का दावा है कि अशोक गहलोत से नाराज चल रहे सचिन पायलट कई विधायकों के समर्थन के साथ बीजेपी के संपर्क में हैं, हालांकि वह खुद इस बात को खारिज कर रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल होंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने रात 2.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया है कि उनके पास 109 विधायकों का समर्थन है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प है कि राजस्थान का सियासी ऊंट किस करवट बैठता है.
Video: संकट में राजस्थान सरकार, गिराने-बचाने की कोशिश जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं