लोकसभा की कार्यवाही के दौरान एनसीपी की सुप्रिया सुले के साथ बातचीत का शशि थरूर का एक वीडियो वायरल होने के बाद, कांग्रेस सांसद ने गुरुवार को ट्वीट किया कि वह उनसे एक नीतिगत सवाल पूछ रही थीं और वह उन्हें सुनने के लिए झुक गए क्योंकि वह धीरे बोल रही थीं, ताकि बहस को बाधित न हो.
दूसरे ट्वीट में, उन्होंने राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर अभिनीत फिल्म 'अमर प्रेम' के एक लोकप्रिय गीत के बोल भी पोस्ट किए - 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना', और सुप्रिया सुले को टैग भी किया.
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई फिल्मी गानों और कटाक्षों के साथ वायरल हो गया है.
थरूर ने अपने पहले ट्वीट में कहा, "उन सभी लोगों के लिए जो सुप्रिया सुले और लोकसभा में हमारी संक्षिप्त बातचीत का आनंद ले रहे हैं, वह मुझसे एक नीतिगत सवाल पूछ रही थीं क्योंकि वह आगे बोलने वाली थीं."
For all those who've been enjoying themselves at @supriyaSule's &my expense over our brief exchange in the Lok Sabha, she was asking me a policy question because she was about to speak next. She was speaking softly so as not to disturb FarooqSahib, so i leaned over to hear her.🙏
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 7, 2022
तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, "वह धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब को परेशान न करें, इसलिए मैं उनकी बात सुनने के लिए झुक गया."
वीडियो क्लिप मंगलवार का है जब निचले सदन में 'यूक्रेन की स्थिति' पर एक छोटी अवधि की चर्चा हुई थी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला बहस में भाग ले रहे थे.
ये भी देखें-
शादी वाला नागिन डांस नहीं, बल्कि असली किंग कोबरा का रोमांटिक डांस, Video देख आप भी कहेंगे- ‘गजब'
दोस्त की मोटरसाइकिल पर जैसे ही पीछे बैठा शख्स, बाइक के हो गए दो टुकड़े, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
शौक, पसंदीदा फिल्म और बहुत कुछ : अरविंद केजरीवाल के साथ रैपिड फायर
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं