शशि थरूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में बीजेपी जीतती नजर आ रही है. हिमाचल में कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाती दिख रही है, वहीं गुजरात में कंग्रेस ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि हार-जीत पर नेताओं के बायनों का सिलसिला जारी हो चुका है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में कहा कि इस चुनाव का सफ़र अच्छा रहा, भले ही मंजिल तक ना पहुंचे हों.
थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए इस परिणाम को पहला झटका मानने से इंकार करते हुए कहा, 'पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है, यह पहला चुनाव था, हमने अच्छा प्रदर्शन किया.' उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी जहाँ मजबूत थी वहां 70 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि भाजपा अपने गढ़ में कमज़ोर हुई है.
यह भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने कुछ यूं जाहिर की खुशी
चुनाव परिणाम को जनता द्वारा राहुल के दावों को ख़ारिज करने और मोदी के विकास को स्वीकार करने के सवाल पर थरूर ने कहा कि चुनाव परिणाम को राहुल बनाम मोदी के नज़रिए से ना देखा जाए, क्योंकि देश में संसदीय तंत्र है राष्ट्रपति प्रणाली नहीं, इसलिए कोई भी चुनाव व्यक्ति केंद्रित नहीं हो सकता है.
VIDEO: चुनावी नतीजों पर अशोक गहलोत से NDTV की खास बातचीत (इनपुट भाषा से)
थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए इस परिणाम को पहला झटका मानने से इंकार करते हुए कहा, 'पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है, यह पहला चुनाव था, हमने अच्छा प्रदर्शन किया.' उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी जहाँ मजबूत थी वहां 70 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि भाजपा अपने गढ़ में कमज़ोर हुई है.
यह भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने कुछ यूं जाहिर की खुशी
चुनाव परिणाम को जनता द्वारा राहुल के दावों को ख़ारिज करने और मोदी के विकास को स्वीकार करने के सवाल पर थरूर ने कहा कि चुनाव परिणाम को राहुल बनाम मोदी के नज़रिए से ना देखा जाए, क्योंकि देश में संसदीय तंत्र है राष्ट्रपति प्रणाली नहीं, इसलिए कोई भी चुनाव व्यक्ति केंद्रित नहीं हो सकता है.
VIDEO: चुनावी नतीजों पर अशोक गहलोत से NDTV की खास बातचीत (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं