विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2019

शारदा चिट फंड घोटाला : सीबीआई ने चिदंबरम की पत्नी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

आरोप- शारदा ग्रुप की कंपनियों की धनराशि के गबन और फर्जीवाड़े के लिए ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन और अन्य आरोपियों के साथ आपराधिक साजिश की

शारदा चिट फंड घोटाला : सीबीआई ने चिदंबरम की पत्नी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र
शारदा चिट फंड घोटाले में पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया है.
नई दिल्ली:

सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दावा किया है कि चिट फंड घोटाले में घिरे शारदा ग्रुप की कंपनियों से उन्हें 1.4 करोड़ रुपये मिले.

सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने दिल्ली में कहा कि आरोप है कि उन्होंने शारदा समूह की कंपनियों की धनराशि के गबन और फर्जीवाड़े के मकसद से शारदा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन और अन्य आरोपी लोगों के साथ आपराधिक साजिश की.

दयाल ने कहा कि सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की अलग रह रहीं पत्नी मनोरंजना सिंह ने सेन का परिचय नलिनी चिदंबरम से कराया ताकि वह सेबी, आरओसी जैसी विभिन्न एजेंसियों की जांच को प्रभावित कर सकें और इसके लिए उनकी कंपनियों के जरिए 2010-12 के दौरान उन्हें कथित तौर पर 1.4 करोड़ रुपये मिले.

यह भी पढ़ें : शारदा चिट फंड घोटाला : ईडी (ED) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को समन भेजा

उन्होंने कहा कि कोलकाता में विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. समूह ने आकर्षक ब्याज दर का झांसा देकर लोगों से 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए लेकिन लोगों के पैसे नहीं लौटाए गए. सेन ने भुगतान नहीं कर पाने के बाद 2013 में कंपनी का कामकाज बंद कर दिया था. शारदा घोटाले में यह छठा आरोप पत्र है. उच्चतम न्यायालय ने 2014 में मामले का जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा था.

VIDEO : ईडी ने मिथुन चक्रवर्ती को भेजा नोटिस

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
शारदा चिट फंड घोटाला : सीबीआई ने चिदंबरम की पत्नी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com