विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2017

शरद यादव ने अहमद पटेल से कहा- मुश्किल बाधाओं के बावजूद जीत पर बधाई

ट्वीट करके अहमद पटेल को राजनीतिक करियर में सफल रहने की शुभकामनाएं भी दीं

शरद यादव ने अहमद पटेल से कहा- मुश्किल बाधाओं के बावजूद जीत पर बधाई
जेडीयू नेता शरद यादव ने अहमद पटेल को राज्यसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी है.
नई दिल्ली: इन दिनों राज्यसभा में विपक्ष के साथ खड़े दिखाई दे रहे राज्यसभा सांसद और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने अहमद पटेल को राज्यसभा सांसद चुने जाने पर ट्वीट करके बधाई दी है. उन्होंने अहमद पटेल को बाधाओं के बावजूद जीतने पर बधाई दी है और राजनीतिक करियर में सफल रहने की शुभकामनाएं भी दी हैं.      

शरद यादव ने ट्वीट में अहमद पटेल का नाम नहीं लिखा है. उन्होंने अपने संदेश के साथ अपना व अहमद पटेल का फोटो लगाया है. यादव ने लिखा है- ''मुश्किल बाधाओं के बावजूद राज्यसभा चुनाव में आपकी जीत पर हार्दिक बधाई. अपने कैरियर में सफलताओं के लिए शुभकामनाएं.''

यह भी पढ़ें : देशभर में अंधेरा, मगर जनता सबसे बड़ी मास्टर है : NDTV से शरद यादव

जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ जाने के मुद्दे पर नाराज चल रहे हैं. उनकी यह नाराजगी समय-समय पर जाहिर हो जाती है. मंगलवार को भी वे राज्यसभा में विपक्ष का साथ देते हुए दिखे जब कांग्रेस दो प्रकार के नोटों की छपाई का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोल रही थी.  

VIDEO : जनता से बातचीत की तैयारी


बीजेपी-जेडीयू गठबंधन बनने से नाराज शरद यादव ने हालांकि कोई नई पार्टी बनाने से इनकार किया है. शरद यादव 10 अगस्त से 12 अगस्त के बीच बिहार के सात जिलों में आम लोगों से जनसंवाद करेंगे. 17 अगस्त को उन्होंने दिल्ली में सम्मेलन बुलाया है जिसकी थीम है, 'साझा विरासत बचाओ सम्मेलन.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com