विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2012

शरद यादव को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर उतारे जाने की तैयारी

नई दिल्ली: यूपीए द्वारा हामिद अंसारी को उप राष्ट्रपति के तौर पर उतारने के बाद विपक्षी खेमे से जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव को मुकाबले में उतारे जाने की तैयारी है।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा के कुछ नेता और अन्य पार्टियों के कुछ नेताओं ने शरद यादव से इस संबंध में बात भी की है। माना जा रहा है कि वह अन्य दलों का समर्थन भी जुटा सकते हैं।

2010 और 2012 में पेट्रोल के दामों में इजाफे के बाद शरद यादव ही ‘भारत बंद’ के आयोजन में आगे रहे थे जिसको वाम दलों और दक्षिणपंथी दलों का भी समर्थन मिला था।

जद (यू) कहता आया है कि उप राष्ट्रपति चुनाव राष्ट्रपति चुनावों से अलग होगा और इसमें विपक्ष एकजुट रहेगा।

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के सहयोगी दल जद(यू) और शिवसेना ने भाजपा के विपरीत जाकर यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया है।

उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर पहले अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और भाजपा नेता जसवंत सिंह का भी नाम चर्चा में था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद यादव, Sharad Yadav, उप राष्ट्रपति, Vice President, उम्मीदवार