विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2020

बिहार चुनाव के कड़े मुकाबले को लेकर शरद पवार ने तेजस्वी यादव की सराहना की

उन्होंने कहा, '''' बिहार चुनाव में हमें उम्मीद के मुताबिक नतीजे प्राप्त नहीं हुए. इसके पीछे कई कारण हैं. पूरे चुनाव अभियान के दौरान मैंने देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी चुनाव में खासी दिलचस्पी ली.''''

बिहार चुनाव के कड़े मुकाबले को लेकर शरद पवार ने तेजस्वी यादव की सराहना की
पुणे:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में नजर आ रहे हों लेकिन राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने कड़ा मुकाबला किया है.

उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि राजग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार किया था.

पवार ने संवाददाताओं से कहा, '''' अब तक आ रहे रुझान एनडीए के पक्ष में हैं. मुझे लगता है कि हमने बिहार चुनाव पर ध्यान नहीं दिया. हमने (एनसीपी) चुनाव में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि हमने महसूस किया कि तेजस्वी यादव के तौर पर युवा नेताओं को सामने आना चाहिए. तेजस्वी ने कड़ा मुकाबला पेश किया.''''

उन्होंने कहा, '''' बिहार चुनाव में हमें उम्मीद के मुताबिक नतीजे प्राप्त नहीं हुए. इसके पीछे कई कारण हैं. पूरे चुनाव अभियान के दौरान मैंने देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी चुनाव में खासी दिलचस्पी ली.''''

राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ तेजस्वी जैसा युवा एवं अनुभवहीन नेता था जबकि दूसरी तरफ एक ऐसे व्यक्ति थे जोकि कई वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और अब दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उनके सामने नीतीश कुमार जैसे नेता भी थे जो कई वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com