यह ख़बर 15 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हाथ में झाड़ू लिए शरद पवार हुए पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में शामिल

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (फाइल चित्र)

पुणे:

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर भी बीजेपी के लिए अपने समर्थन को विस्तार देते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को झाड़ू उठाकर दोनों दलों के बीच की नई मैत्री के संकेत दिए।

पवार ने अपनी बेटी एवं सांसद सुप्रिया सूले, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत अपने परिवार के सदस्यों और पार्टी महासचिव डीपी त्रिपाठी के साथ अपने गृहनगर बारामती में कैमरों के बीच एक सड़क की सफाई की।

पवार का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 'स्वच्छ भारत' अभियान के प्रति उनकी स्वीकृति माना जा रहा है।

बहरहाल, इस अभियान में एनसीपी की एक अलग पहचान की छाप छोड़ने के प्रयास के तहत, पवार ने कुछ दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था। उस सम्मेलन में उन्होंने यह घोषणा की थी कि उनके पार्टी के कार्यकर्ता महाराष्ट्र में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

बारामती में अभियान की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कहा, हमने आज स्वच्छता अभियान शुरू किया है और तस्वीरें ली गई हैं। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना है कि कल सड़कों पर कचरा न पड़ा हो।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com