शरद पवार ने विधायकों को दी ना डरने की सलाह, कहा- बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने पर नहीं जाएगी सदस्यता

शरद पवार ने विधायकों से कहा कि वह निजी तौर पर सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान भाजपा के खिलाफ वोटिंग करने पर किसी की भी सदस्यता ना जाए.

शरद पवार ने विधायकों को दी ना डरने की सलाह, कहा- बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने पर नहीं जाएगी सदस्यता

शरद पवार

खास बातें

  • शरद पवार ने विधायकों को दी ना डरने की सलाह
  • कहा- बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने पर नहीं जाएगी सदस्यता
  • अजित पवार के पास व्हिप जारी करने का अधिकार नहीं- पवार
नई दिल्ली:

राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने सोमवार रात एकत्रित विधायकों से कहा कि वह निजी तौर पर सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान भाजपा के खिलाफ वोटिंग करने पर किसी की भी सदस्यता ना जाए. पवार मुंबई में पांच सितारा होटल में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाडी' के 162 विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे. पवार ने कहा, ‘‘गलत सूचना फैलायी जा रही है कि अजित पवार राकांपा के विधायक दल के नेता हैं, जो सभी (राकांपा) विधायकों को (शक्ति परीक्षण में) भाजपा को वोट करने के लिए व्हिप जारी करेंगे.'' 

महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना बनाएगी सरकार: शरद पवार

राकांपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कई संविधान विशेषज्ञों और कानून विशेषज्ञों से विचार- विमर्श किया है और पूर्व के मुद्दों पर भी गौर किया है. पवार ने कहा, ‘‘मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि अजित पवार जिन्हें उनके (सरकार गठन के लिए भाजपा से हाथ मिलाने के कारण राकांपा विधायक दल के नेता)पद से हटा दिया गया है, उनके पास विधायकों को व्हिप जारी करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है.'' 

कांग्रेस-NCP और शिवसेना ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, चिट्ठी पर शरद पवार के 54 में से केवल 51 MLAs के दस्तख्त

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परोक्ष तौर पर भाजपा का हवाला देते हुए पवार ने कहा, ‘‘मैं निजी तौर पर जिम्मेदारी लेता हूं कि सदन से आपकी सदस्यता निरस्त नहीं होगी. अवैध तरीके से सत्ता पर कब्जा करने वालों को अब हटना होगा.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)