New Delhi:
लोकपाल बिल पर सरकार का संकट ख़त्म नहीं हो रहा। प्रणब मुखर्जी की राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों को चिट्ठी के जवाब में बुधवार को ड्राफ्टिंग कमेटी के को चेयरमैन शांति भूषण ने प्रणब को चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि जो छह मुद्दे उसने उठाए हैं उन पर आमने−सामने बैठकर बहस की जाए। सिविल सोसायटी के सदस्यों का ये भी कहना है कि ये बहस टीवी पर प्रसारित की जाएगी। शांति भूषण में लिखा है कि वो 5 जून की शाम बैठक करेंगे और अगर ये वक्त प्रणब मुखर्जी को सूट नहीं करता तो वो समय बदलने को तैयार हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार योग गुरु रामदेव के 4 जून से शुरू हो रहे आंदेलन से पहले ही काफी परेशान है और शांति भूषण की इस चिट्ठी से सरकार की मुश्किलें और बढ़ना तय है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं