अहमदाबाद:
गुजरात में जहां एक ओर नरेन्द्र मोदी का सद्भावना मिशन चल रहा है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला भी भी तीन दिन के उपवास पर बैठे हैं। अहमदाबाद के गांधी आश्रम में वाघेला उपवास कर रहे हैं। वाघेला ने मोदी के उपवास को सरकारी खर्चों का दुरुपयोग बताते हुए कहा है कि मोदी जनता के 50 करोड़ रुपये से अपने फायदे के लिए अनशन कर रहे हैं। गौरतलब है कि वाघेला का उपवास नरेन्द्र मोदी के उपवास से कुछ देर पहले शुरू हुआ था और ये मोदी का उपवास खत्म होने के कुछ घंटे बाद खत्म होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं