कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना राज्य गठन के दो वर्ष पूरे होने पर 'भव्य' जश्न मनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (KCR) को आड़े हाथ लिया है। दिग्विजय ने गुरुवार को कहा, 'जब लोग मर रहे हों तो एक अन्य नीरो जश्न मनाने की मुद्रा में है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पार्टी महासचिव ने ट्विटर पर कहा, 'केसीआर जश्न मना रहे हैं और 100 करोड़ रुपये मूल्य वाले विशाल विज्ञापन दे रहे हैं। जब लोग मर रहे हो तो एक अन्य नीरो जश्न की मुद्रा में है।'Greetings to all in Telengana and we thank Sonia Gandhi to give Statehood accepting the long standing demand of the People of Telengana.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 2, 2016
पार्टी में आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा, 'दो साल में हमने देखा कि केवल केसीआर के परिवार को लाभ पहुंचा। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लोग गर्मियों से मर रहे हैं तथा बेरोजगारी बढ़ रही है।' उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सोनिया गांधी की वजह से ही आंध्र प्रदेश से अलग कर तेलंगाना राज्य का गठन किया गया।In two years we have seen only KCR Family benefiting. Farmers are committing suicides people are dying of heat stroke unemployment growing.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 2, 2016
KCR celebrating and putting huge ads worth 100s of crores.Another Nero in the celebration mode when poor people are dying. Shame on you KCR!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 2, 2016
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं