बरेली:
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र में एक ट्रक का पहिया फट गया और वह असंतुलित होकर एक वैन से जा टकराया, जिससे 4 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गेहूं से लदा ट्रक कांट की ओर जा रहा था। रसूलापुर गांव के पास उसका अगला पहिया फट गया, जिससे वह असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही वैन से जा टकराया। हादसे में वैन में सवार 4 महिलाओं से सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 12 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहजहांपुर, सड़क हादसा, ट्रक-वैन टक्कर