दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में हुई फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ा हुआ है. यही नहीं आरोपी कपिल के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने बताया कपिल ने खुद एसआईटी (SIT) की पूछताछ में यह बात बताई है. कपिल ने बताया कि उसने और उसके पिता ने साल 2019 के शुरुआती महीने में AAP की सदस्यता ली है. आरोपी के बयान के बारे में क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को सूचित कर दिया है.
दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के इस खुलासे के बाद बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ''देश और दिल्ली की जनता ने आज आम आदमी पार्टी का गंदा चेहरा देखा. राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगों ने देश की सुरक्षा तक को बेच दिया. पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से सम्बंध सामने आ गए.''
देश और दिल्ली की जनता ने आज “आम आदमी पार्टी” का गंदा चेहरा देखा। राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगो ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया। पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालो से सम्बंध सामने आ गए।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 4, 2020
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस मामले पर अरविंद केरजवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया
So the shooting at Shaheen Bagh was organised by @ArvindKejriwal to demean the Hindus & reap political benefits
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 4, 2020
It was obvious right from the beginning that AAP can fall to any extent to consolidate the Muslim Vote Bank
मुँह से हनुमान चालीसा
दिल में सर्जिल चालीसा। https://t.co/cvXTE7G3An
उधर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'अमित शाह इस वक्त देश के गृह मंत्री हैं, और अब चुनाव से ठीक पहले तस्वीरें और षड्यंत्र सामने आएंगे ही. चुनाव में 3-4 दिन बचे हैं, बीजेपी जितना हो सके उतनी गंदी राजनीति करेगी. किसी के साथ तस्वीर होने के क्या मायने होते हैं?
Sanjay Singh, AAP: Amit Shah is the Home Minister of the country at this time, now just before elections, photos & conspiracies will be found. 3-4 days are left for the elections, BJP will do as much dirty politics as they can. What does having a picture with someone means? https://t.co/Cx0eXtfDXB pic.twitter.com/OdCgSYIum2
— ANI (@ANI) February 4, 2020
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अनुसार कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन और जांच में पता चला है कि वह आम आदमी पार्टी का सदस्य था. साथ ही आरोपी के मोबाइल से कुछ फोटो भी मिले हैं. इन फोटोज में आरोपी कपिल गुर्जर (Kapil Gujjar) और उसके पिता गजे सिंह आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं कपिल के पिता गजे सिंह दिल्ली में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ तस्वीरों मे नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के अनुसार करीब एक साल पहले कपिल आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेता हुआ नजर आ रहा है. उस वक्त कपिल और उसके पिता के साथ साथ कपिल के करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों ने आप पार्टी की सदस्यता ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं