विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2018

फोन पर मशगूल ड्राइवर ने नहीं लगाई हैंडब्रेक, कार के नाले में गिरने से दूल्हे के पिता समेत 7 की मौत

गाजियाबाद के अकबरपुर बेहरामपुर के रहने वाले 21 साल के रवि रस्तोगी की बारात बड़े ही धूम धाम से खोड़ा के लिए निकली.

फोन पर मशगूल ड्राइवर ने नहीं लगाई हैंडब्रेक, कार के नाले में गिरने से दूल्हे के पिता समेत 7 की मौत
फाइल फोटो
नई दिल्ली: गाजियाबाद के अकबरपुर बेहरामपुर के रहने वाले 21 साल के रवि रस्तोगी की बारात बड़े ही धूम धाम से खोड़ा के लिए निकली. उसने अपने पिता के पाव छू कर आशीर्वाद लिया और पिता करीब 12 रिस्तेदारों के साथ सूमो में बैठ गए और बारात के लिए निकल पड़े. 

घर से नेशनल हाईवे पर ये कार चढ़ने ही वाली थी. जाम की वजह से ड्राइवर ने कार बैक कर ली और फ़ोन पर बात करने लगा. धीरे-धीरे सरकती हुई कार 20 फ़ीट गहरे नाले में जा गिरी. सूमो के पीछे आ रहे बाराती जतीन रस्तोगी भी नाले में कूद पड़े और शीशा तोड़कर एक महिला को खींचने की कोशिश की लेकिन ज्यादा वजन की वजह से उसे निकाल नहीं सके. फिर कुछ लोगों को निकाला जा सका. मृतकों में दूल्हे रवि रस्तोगी के पिता दुर्गा प्रसाद रस्तोगी, दूल्हे के बड़े पापा इंद्र प्रकाश रस्तोगी, और उनके बड़े बेटे शामिल है. दूल्हे के 2 भांजे भी मौत के गाल में समा गए. 

चश्मदीदों का आरोप है कि पुलिस को फोन मिलाने पर पुलिस काफी देरी से आई और 100 नंबर पर कॉल भी नहीं लग पाया, जिसकी वजह से यह मौतें हुई हैं. बचे हुए घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद शादी में जा रहा परिवार मातम के दौर से गुजर रहा है. नेशनल हाईवे 24 के किनारे किसी तरह का चेतावनी चिन्ह नहीं था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com