केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया किन सांसदों की संपत्ति में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी.
नई दिल्ली:
दो चुनावों के बीच कुछ नेताओं की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. ये बातें केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार किया है. CBDT ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा याचिकाकर्ता की तरफ से आरोप लगाया गया है कि 26 लोक सभा सांसद, 11 राज्य सभा सांसद और 257 विधायकों की संपति में दो चुनावों के बीच बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. CBDT ने कहा है कि IT डिपार्टमेंट ने जांच की तो पाया कि 26 लोकसभा सांसदों में से 7 लोक सभा सांसदों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: अगर आपका आधार और पैन आपस में लिंक नहीं हैं तो भी कर सकते हैं रिटर्न फाइल
बोर्ड ने ये भी कहा है कि आयकर विभाग 26 लोक सभा सांसदों में से 7 सांसदों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर आगे की जांच करेगा.
ये भी पढ़ें: अब सीबीडीटी मोबाइल ऐप से करें टैक्स का भुगतान, पैन के लिए आवेदन भी
CBDT ने कहा है कि 257 विधायकों में से 98 विधायकों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है और इस बाबत जांच की जा रही है. साथ ही समय-समय पर चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों को वह जांच की प्रगति रिपोर्ट साझा करते रहे हैं.
VIDEO : आयकर विभाग की लालू परिवार पर कार्रवाई
मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान CBDT उन सांसदों और विधायकों के नामों की रिपोर्ट सीलकवर में दे गई, जिनकी संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: अगर आपका आधार और पैन आपस में लिंक नहीं हैं तो भी कर सकते हैं रिटर्न फाइल
बोर्ड ने ये भी कहा है कि आयकर विभाग 26 लोक सभा सांसदों में से 7 सांसदों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर आगे की जांच करेगा.
ये भी पढ़ें: अब सीबीडीटी मोबाइल ऐप से करें टैक्स का भुगतान, पैन के लिए आवेदन भी
CBDT ने कहा है कि 257 विधायकों में से 98 विधायकों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है और इस बाबत जांच की जा रही है. साथ ही समय-समय पर चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों को वह जांच की प्रगति रिपोर्ट साझा करते रहे हैं.
VIDEO : आयकर विभाग की लालू परिवार पर कार्रवाई
मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान CBDT उन सांसदों और विधायकों के नामों की रिपोर्ट सीलकवर में दे गई, जिनकी संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं