विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

बिहार में जहरीली शराब पीने से सात की मौत, कई पीड़ित

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार की देर रात कथित रूप से जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ से ज्यादा लोग अभी भी पीड़ित बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार नेकनामपुर गांव स्थित एक अवैध शराब की दुकान से खरीदकर लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उनके पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। इसके बाद इनमें से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी एसके मल्ल ने सोमवार को बताया कि अब तक सात लोगों की मौत हो गई है जिसमें नेकनामपुर गांव के चार, सिंघाही के दो और माधेपुर का एक व्यक्ति शामिल है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को पारिवारिक योजना लाभ के तहत तत्काल 20-20 हजार रुपये की मुआवजा राशि दे दी गई है।

इधर, अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 10 बताई जा रही है।

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह गांव के तीन दुकानों में आग लगा दी है तथा सड़क पर निकलकर प्रदर्शन किया। बाद में प्रशासन द्वारा समझाकर इन्हें हटाया गया।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित लोगों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस गांव में पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

कुमार के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में शिवनाथ सहनी को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bihar, बिहार, जहरीली शराब, मौत, पीड़ित