कोरोनावायरस से बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना में सात दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पटना में शुक्रवार 10 जुलाई से गुरुवार 16 जुलाई तक लागू रहेगा. बता दें कि बिहार में कोरोनावायरस के 12 हजार 570 मामले हैं और अब तक 104 लोगों की इस जानलेवा वायरस से जान जा चुकी है. बिहार में फिलहाल 3 हजार 182 एक्टिव मामले हैं और अब तक 9 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
उधर, दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामलों में तीसरे नंबर पर चल रहे भारत में इस वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. बुधवार यानी 8 जुलाई को देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 22,752 नए केस सामने आए हैं, वहीं 482 लोगों की मौत हुई है. ये नए केस सामने आने के बाद से देश में कोरोनावायरस के कुल 7,42,417 मामले हो गए हैं, वहीं देश में कुल मौत का आंकड़ा 20,642 पर पहुंच गया है.
अब तक देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4,56,831 हो चुकी है. फिलहाल देश में रिकवरी रेट 61.53% पर चल रहा है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.66 फीसदी पर है. यानी जितने सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उसमें से 8.66 फीसदी सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं.
VIDEO: बिहार में कोविड टेस्ट की दर बेहद कम, प्रति 10 लाख पर 2197 टेस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं