
देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.06 अंक की तेजी के साथ 27,458.64 पर और निफ्टी 0.75 अंक की गिरावट के साथ 8,341.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 192.20 अंकों की तेजी के साथ 27,649.78 पर खुला और 1.06 अंक की तेजी के साथ 27,458.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,694.41 के ऊपरी और 27,248.45 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 13 अंकों की तेजी रही। हिंडाल्को (2.97 फीसदी), इंफोसिस (2.68 फीसदी), एसबीआईएन (2.59 फीसदी), एलटी (2.50 फीसदी) और आईसीआइसीआई बैंक (2.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (5.64 फीसदी), विप्रो (3.45 फीसदी), रिलायंस (2.27 फीसदी), एमएंडएम (1.93 फीसदी) और आईटीसी (1.72 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.85 अंकों की तेजी के साथ 8,396.00 पर खुला और 0.75 अंक (0.01 फीसदी) गिरावट केसाथ 8,341.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,413.20 के ऊपरी और 8,269.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 4.90 अंकों की तेजी के साथ 10,359.93 पर और स्मॉलकैप 33.87 अंकों की गिरावट के साथ 10,440.69 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तु (1.32 फीसदी), बैंकिंग (1.07 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.52 फीसदी), वाहन (0.43 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (1.54 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.04 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.77 फीसदी), रियल्टी (0.70 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.31 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1070 शेयरों में तेजी और 1774 में गिरावट रही, जबकि 123 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं