विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

वरिष्ठ आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा का लुधियाना में निधन

वरिष्ठ आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा का लुधियाना में निधन
जगदीश गगनेजा (फाइल फोटो)
लुधियाना: वरिष्ठ आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा का गुरुवार की सुबह लुधियाना के एक अस्पताल में निधन हो गया. अगस्त में कुछ अज्ञात हमलावरों ने जालंधर में उन्हें गोली मार दी थी. रिटायर्ड ब्रिगेडियर गगनेजा को इसी साल 6 अगस्त को जालंधर के एक भीड़ भाड़ वाले बाजार में दो बाइक सवार नकबपोश बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. अगले दिन उन्हें गंभीर हालत में लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

संघ की पंजाब ईकाई के उपाध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस कोई सुराग निकाल पाने में विफल रही थी, जिसके बाद मामला हाल ही में सीबीआई को सौंप दिया गया था. गगनेजा के परिवार के सदस्यों के अलावा संघ और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अस्पताल में मौजूद थे जिनमें फूलचंद जैन, अनिल सरीन , पुलिस आयुक्त जतिन्दर सिंह औलख तथा लुधियाना जिले के एडीसी डॉ ऋषि पाल भी शामिल थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरएसएस, जगदीश गगनेजा, लुधियाना, RSS, Jagdish Gagneja, Ludhiana