
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कड़ी टिप्पणी की थी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तेज आवाज में बहस से SC हुआ था नाराज
कोर्ट ने कहा था- बर्दाश्त नहीं करेंगे
देश के वरिष्ठ वकील हैं राजीव धवन
बीजेपी नेता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, संवैधानिक पीठ के गठन की मांग
दूसरे दिन वरिष्ठ वकील के ऊंची आवाज में बात करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि अगर बार एसोसिएशन इसे रेगुलेट नहीं करता तो हम करेंगे. जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि ऊंची आवाज में बहस करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ वकील सोचते हैं कि वो ऊंची आवाज में बहस कर सकते है जबकि वो ये नहीं जानते इस तरह बहस करना ये बताता है कि वो सीनियर एडवोकेट होने के लिए सक्षम नही हैं.
वीडियो : प्रदूषण पर मुख्य न्यायाधीश ने की थी सख्ती
मुख्य न्यायाधीश ने कहा, जो कुछ हुआ वो हम आदेश में कड़े शब्दों में लिखना चाहते थे. लेकिन वकीलों ने कहा कि न लिखें इसलिए हमने दया दिखाई. सुनवाई के दौरान कोर्ट सवाल पूछता ही है, कोई संवैधानिक भाषा में जवाब ना दे तो क्या किया जाए?'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं