विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

कीर्ति आजाद से मिलेंगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पार्टी फोरम में उठाएंगे मुद्दा

कीर्ति आजाद से मिलेंगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पार्टी फोरम में उठाएंगे मुद्दा
नई दिल्ली: बिहार चुनावों के बाद पार्टी की लीडरशीप पर सवाल उठाने वाले बीजेपी के चार बुजुर्ग नेता गुरुवार को फिर इकट्ठे हुए। मामला था अरुण जेटली बनाम कीर्ति आजाद का। दिल्ली में मुरली मनोहर जोशी के घर पर लालकृष्ण आडवाणी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा ने मुलाकात की। इन्हीं नेताओं ने पिछले महीने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बिहार चुनावों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इस मीटिंग में इन नेताओं ने यह तय किया कि वे कीर्ति आजाद से मुलाकात करेंगे और वे इस मुद्दे पर को पार्टी फोरम में उठाएंगे।

बता दें कि यह मीटिंग बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के निलंबन के बाद हुई, दरअसल कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर अरुण जेटली पर बिना नाम लिए निशाना साधा था।

शत्रुघ्न पर कार्रवाई का विचार
गौरतलब है कि डीडीसीए मामले को सार्वजनिक तौर पर उठाकर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर सवाल उठाने वाले सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। वहीं उनका साथ देने वाले शत्रुघ्न सिन्हा पर भी पार्टी में कार्रवाई का विचार चल रहा है। सिन्हा आडवाणी खेमे के माने जाते हैं और काफी दिनों से उनके सुर बगावती रहे हैं। बिहार चुनावों के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की सार्वजनिक तौर पर तारीफ की थी।

कीर्ति ने उठाया था सवाल
आज कीर्ति आजाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी पर सवाल उठाया कि क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गलत है। क्या डीडीसीए मामला पार्टी से जुड़ा था, मैं तो पार्टी से बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था। उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर पीएम के हस्ताक्षेप की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार, बीजेपी कलह, BJP, Lal Krishna Advani, Murli Manohar Joshi