प्रसिद्ध कवि, आलोचक, रंग समीक्षक और नटरंग प्रतिष्ठान के संस्थापक नेमिचन्द्र जैन के जन्मशती वर्ष पर जारी आयोजनों के सिलसिले में 16 सितंबर को नटरंग प्रतिष्ठान की ओर से 'उपन्यास पर एकाग्र' विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगाी. इसकी अध्यक्षता लेखिका मृदुला गर्ग करेंगी. विचार गोष्ठी के तीन सत्र होंगे.
नटरंग प्रतिष्ठान की निदेशक रश्मि वाजपेयी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि नेमिचंद्र जैन की उपन्यास पर लिखी पुस्तक ‘अधूरे साक्षात्कार‘ हिन्दी में उपन्यास की आलोचना का एक गौरवग्रन्थ मानी जाती है. पहला आयोजन उपन्यास पर केन्द्रित है जिसमें ‘नेमिजी की औपन्यासिक दृष्टि‘ पर कथाकार अल्पना मिश्र द्वारा संक्षिप्त प्रस्तुति के बाद विचार-विमर्श के दो सत्र होंगे. पहला ‘औपन्यासिक कल्पना और यथार्थ‘ पर, जिसमें युवा उपन्यासकार और आलोचक सुजाता निबन्ध प्रस्तुत करेंगी और फिर विचार-विमर्श होगा. दूसरा ‘उपन्यास की वैचारिक सत्ता‘ पर होगा जिसमें युवा कथाकार और आलोचक आशुतोष भारद्वाज की प्रस्तुति के बाद चर्चा होगी. समापन तीन या चार नये उपन्यास अंशों के पाठ से होगा. वरिष्ठ कथाकार मृदुला गर्ग इस आयोजन की अध्यक्षता करेंगी.
पहला सत्र अपराह्न 4 बजे से होगा. शाम 6 बजे से दूसरा सत्र होगा और तीसरा व अंतिम सत्र शाम 7 बजे शुरू होगा. यह आयोजन दिल्ली के मंडी हाउस क्षेत्र में रवींद्र भवन के साहित्य अकादेमी सभागार में होगा.
वर्ष पर्यन्त नेमि शती उत्सव का शुभारम्भ उनके जन्म दिवस 16 अगस्त को तीन दिन के समारोह से हुआ. इसमें प्रसिद्ध इतिहासवेत्ता डॉ रोमिला थापर का व्याख्यान, नेमिचंद्र जैन की कविता और जीवन पर आधारित बंसी कौल के मार्गदर्शन में नाट्य प्रस्तुति ‘साक्षात्कार अधूरा है‘ तथा पंडित मधुप मुद्गल के गायन की प्रस्तुति हुई.
इसी श्रृंखला की अगली कड़ी के रूप में नेमिचंद्र जैन की रुचि के क्षेत्रों - उपन्यास, कविता, रंगमंच और संस्कृति पर नटरंग प्रतिष्ठान चार विचार गोष्ठियां आयोजित कर रहा है. हर महीने एक गोष्ठी होगी. हर गोष्ठी के अन्त में एक सत्र रचना पाठ का भी होगा. यह सभी गोष्ठियां साहित्य अकादेमी सभागार, रवीन्द्र भवन में आयोजित होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं