नई दिल्ली:
स्पेन निर्मित टैल्गो ट्रेन ने शनिवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण मुंबई की अपनी यात्रा निर्धारित समय से 17 मिनट की देरी से पूरी की.
नौ कोच के साथ शुक्रवार को नई दिल्ली स्टेशन से दोपहर 2.47 बजे निकली टैल्गो ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शनिवार को तड़के 3.40 बजे मुंबई पहुंची.
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंतव्य तक पहुंचने में इसने निर्धारित 12 घंटे 36 मिनट की तुलना में 12 घंटे 53 मिनट का समय लिया.
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के अलावा मुंबई परीक्षण सफर के दौरान कुछ सिग्नल में दिक्कत हुई, जिससे ट्रेन 17 मिनट की देरी से पहुंची. दिल्ली-मुंबई खंड पर दो बार और परीक्षण होगा.
टैल्गो के नौ अगस्त को 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. इसके बाद परीक्षण 14 अगस्त को होगा. टैल्गो का लक्ष्य दिल्ली-मुंबई के बीच यात्रा समय में चार घंटे की कमी लाना है. फिलहाल सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली और मुंबई के बीच 1384 किलोमीटर की दूरी करीब 16 घंटे में पूरी करती है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नौ कोच के साथ शुक्रवार को नई दिल्ली स्टेशन से दोपहर 2.47 बजे निकली टैल्गो ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शनिवार को तड़के 3.40 बजे मुंबई पहुंची.
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंतव्य तक पहुंचने में इसने निर्धारित 12 घंटे 36 मिनट की तुलना में 12 घंटे 53 मिनट का समय लिया.
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के अलावा मुंबई परीक्षण सफर के दौरान कुछ सिग्नल में दिक्कत हुई, जिससे ट्रेन 17 मिनट की देरी से पहुंची. दिल्ली-मुंबई खंड पर दो बार और परीक्षण होगा.
टैल्गो के नौ अगस्त को 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. इसके बाद परीक्षण 14 अगस्त को होगा. टैल्गो का लक्ष्य दिल्ली-मुंबई के बीच यात्रा समय में चार घंटे की कमी लाना है. फिलहाल सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली और मुंबई के बीच 1384 किलोमीटर की दूरी करीब 16 घंटे में पूरी करती है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं