‘द सिटिजन' की संपादक सीमा मुस्तफा एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं. संस्था की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.
यह घोषणा 16 अक्टूबर को डिजिटल तरीके से संपन्न हुए चुनावों के नतीजे आने के बाद की गई. बयान में कहा गया कि ‘हार्डन्यूज' के संपादक संजय कपूर महासचिव निर्वाचित हुए हैं. कारवां पत्रिका के संपादक अनंत नाथ को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया है.
मुस्तफा द प्रिंट के प्रधान संपादक शेखर गुप्ता की जगह लेंगी जबकि कपूर बिजनेस स्टैंडर्ड के संपादकीय निदेशक ए के भट्टाचार्य की जगह लेंगे. नाथ रेडिफ.कॉम की कंट्रिब्यूटिंग एडिटर शीला भट्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे. आम तौर पर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की नियुक्ति की सामान्य व्यवस्था को दरकिनार कर, इस बार पदों के लिये चुनाव हुए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं