विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2017

स्वतंत्रता दिवस से पहले मणिपुर में सुरक्षा चाक-चौबंद , गश्त और तलाशी अभियान में तेजी

लिस महानिदेशक एलएम खाउते ने कहा,‘राज्य के सुरक्षा बल प्रदेश में शांतिपूर्ण और हिंसा रहित स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न कराना सुनिश्चित करने के लिए पिछले दस दिनों से विशेष कदम उठा रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस  से पहले मणिपुर में  सुरक्षा चाक-चौबंद , गश्त और तलाशी अभियान में तेजी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. पुलिस महानिदेशक एलएम खाउते ने कहा,‘राज्य के सुरक्षा बल प्रदेश में शांतिपूर्ण और हिंसा रहित स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न कराना सुनिश्चित करने के लिए पिछले दस दिनों से विशेष कदम उठा रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए एक खास रणनीति भी बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ग्राम प्रधान के आवास पर बम विस्फोट, कोई हताहत नहीं

राज्य के सुरक्षा बल स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए केन्द्रीय बलों विशेषकर सेना और असम राइफल्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एहतियाती कदम उठाते हुए विभिन्न स्थानों पर चौकसी, गश्त ,तलाशी अभियान और जांच बढ़ा दी गई है.

Video : बाढ़ से बेहाल पूर्वोत्तर


इनपुट : भाषा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com