बिहार चुनाव के लिए मतगणना (Bihar Election Counting) में एनडीए (NDA) को बढ़त के बीच कांग्रेस (Congress) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने ओवैसी को 'वोट-कटर' ठहराया है. साथ ही सेक्युलर पार्टी (Secular Parties) को उनसे सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ओवैसी की पार्टी का इस्तेमाल करने में एक हद तक कामयाब रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा की असदुद्दीन ओवैसी साहब की पार्टी का उपयोग करने की रणनीति एक हद तक सफल रही. सभी सेक्युलर दलों को वोट कटर ओवैसी साहब के बारे में सतर्क रहना चाहिए.
BJP's tact of using (Asaduddin) Owaisi Sahab's party in the Bihar elections has succeeded to an extent. All secular parties should be alert about vote cutter Owaisi Sahab: Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury #BiharElectionResults pic.twitter.com/r1zMdmhywj
— ANI (@ANI) November 10, 2020
औवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) बिहार के सीमांचल में 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जहां मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है. बिहार चुनाव में जेडीयू की अगुवाई में चुनाव लड़ी रही एनडीए इस क्षेत्र की कई सीटों पर आगे चल रही है. कुछ सीटों पर ओवैसी की पार्टी भी आगे चल रही है. जिससे इस क्षेत्र में कांग्रेस के अपने लिए बढ़त बनाने की संभावना धूमिल हो गई.
यह खबर लिखे जाने तक एनडीए 121 सीटों पर आगे चल रही है जबकि महागठबंधन 114 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में अभी आठ सीटें आती हुई नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं