हरियाणा में तीसरी से पांचवीं कक्षा के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर ड़ढे बजे तक खुलेंगे
चंडीगढ़:
Covid-19 Pandemic: हरियाणा सरकार ने बुधवार से कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के लिए राज्य के सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल खोलने के आदेश जारी किए है. कोरोना महामारी के चलते यह स्कूल पिछले करीब एक साल से बंद है. चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, स्कूल फिलहाल, सुबह 10 बजे से दोपहर ड़ढे बजे तक चलेंगे.
हालांकि स्टूडेंट यदि ऑनलाइन क्लास चाहेंगे ये क्लास भी उनके लिए जारी रखी जाएंगी.स्कूल फिर से खोलने के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी ऐहतियातों मसलन, स्टूडेंट्स के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग और तापमान की जांच करने का पालन किया जाएगा.
अफवाह बनाम हकीकत : प्राइवेट सेक्टर के आने से टीकाकरण अभियान को मिलेगी रफ्तार? जानिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं