जमशेदपुर:
शहर के साकची इलाके में छेड़खानी करने वालों से बचने के लिए एक स्कूली छात्रा चलती बस से कूद गई। गंभीर बात यह है कि उस वक्त बस में सफर कर रहे अन्य 20 लोगों से लड़की ने मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। इसके बाद अपनी इज्जत बचाने के लिए वह बस से कूद गई। इसके चलते उसके सिर, पैर और छाती पर भी चोट आई है और वह उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है।
नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा घर जाने के लिए साकची में बस में सवार हुईं, तभी लोगों ने छेड़खानी शुरू कर दी।
लड़की ने बस ड्राइवर और कंडक्टर से शिकायत की और बस रोकने के लिए कहा, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई, क्योंकि छेड़खानी करने वाले ड्राइवर के दोस्त थे।
इसके बाद लड़की चलती बस से कूद गईं और वह घायल हो गई। उसे उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि छेड़खानी करने वाले दो लोगों और बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और बस को भी जब्त कर लिया गया है।
नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा घर जाने के लिए साकची में बस में सवार हुईं, तभी लोगों ने छेड़खानी शुरू कर दी।
लड़की ने बस ड्राइवर और कंडक्टर से शिकायत की और बस रोकने के लिए कहा, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई, क्योंकि छेड़खानी करने वाले ड्राइवर के दोस्त थे।
इसके बाद लड़की चलती बस से कूद गईं और वह घायल हो गई। उसे उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि छेड़खानी करने वाले दो लोगों और बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और बस को भी जब्त कर लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं