विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2014

स्कूल ने 'विवाहित' लड़की पर रोक लगाई

नई दिल्ली:

दिल्ली में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके शादी करने के बाद स्कूल के प्रबंधन ने उसे आगे पढ़ाई करने पर रोक दिया, क्योंकि उन्हें लगता है कि उसके सहपाठियों पर 'अनैतिक प्रभाव' पड़ेगा।

बादली इलाके की रहने वाली 19 साल की महजबीं ने दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर फिर से दाखिला पाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

पत्र में इस लड़की ने कहा कि वह एक से 15 अप्रैल के बीच स्कूल गईं और इसके बाद शादी के लिए छुट्टी पर चली गई। उसकी शादी 17 मई को हुई।

लड़की का दावा है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद जब एक जुलाई को स्कूल फिर से खुला तो वह नहीं जा सकी क्योंकि उसे डेंगू हो रखा था, हालांकि इस बारे में उसने अपनी मां के जरिए स्कूल को सूचित किया। जब वह दो सितंबर को स्कूल गई तो प्रधानाध्यापक ने उसे पढ़ाई की इजाजत देने से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बादली, विवाहित छात्रा पर रोक, Delhi, Badli, School Bars 'married' Girl
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com