महाराष्ट्र सरकार के गठन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि भाजपा का खेल खत्म हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि देवेंद्र फडणवीस सरकार को कल शाम पांच बजे से पहले बहुमत साबित करना है. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की याचिका पर यह फैसला सुनाया है. हिंदी में ट्वीट करते हुए मलिक ने लिखा है, 'सत्यमेव जयते, बीजेपी का खेल खत्म.'
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि बुधवार शाम पांच बजे से पहले फ्लोर टेस्ट करवाया जाए. कोर्ट ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य स्थापित करने के लिए कोर्ट हैं और कोर्ट और संसदीय कार्यवाही के बीच बाउंड्री की जरूरत है. कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट की वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव टेलीकास्ट हो और यह सीक्रेट बैलेट से नहीं होगा. कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के भी आदेश दिए.
सत्यमेव जयते
— Nawab Malik (@nawabmalikncp) November 26, 2019
बीजेपी का खेल खत्म ।
कोर्ट ने कहा कि इसमें अभी तक शपथ नहीं हुई है, कल शाम पांच बजे से पहले विधायकों की शपथ हो और फिर फ्लोर टेस्ट करवाया जाए. जस्टिस रमना ने कहा कि कोर्ट और विधायिका के अधिकार पर लंबे समय से बहस चली आ रही है. लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा होनी चाहिए. लोगों को अच्छे शासन का अधिकार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं