विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2018

महिलाओं के खिलाफ रेप केस में सजा दिलाने की मांग करने वाली याचिका को SC ने किया खारिज

इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि ये संसद का काम है और वही इस पर फैसला ले सकती है. ऐसे कानून महिलाओं के सरंक्षण के लिए बनाए गए हैं. 

महिलाओं के खिलाफ रेप केस में सजा दिलाने की मांग करने वाली याचिका को SC ने किया खारिज
फाइल फोटो
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट  ने वकील ऋषि मल्होत्रा की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें मांग की गई थी कि याचिका महिलाओं को भी पुरुषों की तरह रेप और यौन उत्पीड़न जैसे मामलों में दंडित किया जाए क्योंकि पुरूष भी रेप के पीड़ित हो सकते हैं. इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि ये संसद का काम है और वही इस पर फैसला ले सकती है. ऐसे कानून महिलाओं के सरंक्षण के लिए बनाए गए हैं. 

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी जलीकट्टू के मामले की सुनवाई

याचिका में सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया गया था जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने व्यभिचार कानून पर फिर से विचार करने की सहमित जताई है.

वीडियो : जज लोया मौत केस में कांग्रेस के तेवर सख्त
याचिका में कहा गया कि अगर कोई पुरुष किसी महिला के खिलाफ रेप या यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराता है तो महिला के खिलाफ कोई करवाई नहीं होती क्योंकि 158 साल पुराने आईपीसी के मुताबिक केवल पुरुष ही ऐसे अपराध करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: