विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2012

गुजरात में 2003-06 के बीच हुई मुठभेड़ों की जांच हो : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि गुजरात में 2003 से 2006 तक के बीच फर्जी मुठभेड़ों की जांच होगी। ऐसी मुठभेड़ें 20 से ज्यादा हैं। आदेश के मुताबिक रिटायर जस्टिस एमबी शाह इन आरोपों की जांच करेंगे और तीन महीने में रिपोर्ट देंगे। यह फैसला पत्रकार वीजी वर्गीज और गीतकार जावेद अख्तर की याचिका पर सुनाया गया है।

गौरतलब है कि सुप्रीमकोर्ट में दायर अर्जी में यह आरोप लगाया गया है कि खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर फर्जी मुठभेड़ की गईं। इस सिलसिले में दायर दो याचिकाओें में एक जाने माने पत्रकार बीजी वर्गीस ने 2003 से 2006 के बीच हुए 21 फर्जी एनकाउंटरों की जांच की मागं की है तो दूसरी अर्जी में जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर की तरफ से दाखिल हुई है जिसमें उन्होनें बेगुनाह मुसलमानों को आतंकवादी बताकर मारे जाने का आरोप लगाते हुए एसआईटी से जांच की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Supreme Court On Fake Encounter, फर्जी मुठभड़ों पर सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, गुजरात में फर्जी मुठभेड़, Fake Encounter In Gujarat