फाइल चित्र
नई दिल्ली:
अपनी महिला सहकर्मी के साथ बलात्कार के आरोपी तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की अग्रिम जमानत सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार तक बढ़ा दी है। तेजपाल की जमानत याचिका पर अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
तेजपाल को 19 मई को मां के निधन होने पर अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसे 3 जून को बढ़ाकर 27 जून कर दिया गया था। इसी बीच तरुण तेजपाल ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की।
हालांकि गोवा पुलिस ने इसका विरोध किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले की सुनवाई 27 जून यानी आज होगी, क्योंकि आज तेजपाल की अंतरिम जमानत की अवधि खत्म हो रही थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तरुण तेजपाल, तहलका मामला, गोवा पुलिस, सुप्रीम कोर्ट, Tarun Tejpal, Tehelka Case, Goa Police, Supreme Court