विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2017

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए 51 नामों को मंजूरी दी

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए 51 नामों को मंजूरी दी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: देश के 10 हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 51 नामों की अनुशंसा की है. भारत के प्रधान न्यायाधीश जे. एस. खेहर की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए मेमोरेन्डम ऑफ प्रोसीजर (एमओपी) को अंतिम रूप देने के बाद नामों को मंजूरी दी.

उन्होंने कहा कि विभिन्न उच्च न्यायालयों के कॉलेजियम से मिले 90 नामों में से 51 नामों को कॉलेजियम ने मंजूरी दी है. सूत्रों ने बताया कि 51 में से 20 न्यायिक अधिकारी हैं और 31 वकील हैं.

कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, पटना हाईकोर्ट, हैदराबाद हाईकोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए नामों की अनुशंसा की है. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की अनुशंसाओं से अगर केंद्र सरकार सहमत होती है, तो जम्मू-कश्मीर, झारखंड, गौहाटी और सिक्किम को भी न्यायाधीश मिलने की उम्मीद है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए 51 नामों को मंजूरी दी
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com