बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेताओं के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं कोई राजनीतिक दल कोरोना की दवा मुफ्त बांटने का वादा कर रहा है तो कोई प्रत्याशी कह रहा है कि चुनाव में कोरोना का भय नहीं है, चुनाव की वजह से कोरोना चला गया है. ऐसे ही एक नेता हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाह की पार्टी राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार.
मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा से रालोसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गमटा जंगल के घने जंगलों में बने सवालाख बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. सवालाख बाबा का मंदिर जंगल के बीच में हैं. नेताजी से जब पूछा गया कि आप सवालाख बाबा के दर्शन को आएं हैं क्या आपको विश्वास है सवा लाख वोट मिलेंगे? तो उन्हेंने बताया कि वो वो पहले नंबर चल रहे हैं.
जितेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वास है कि सवालाख बाबा का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. रालोसपा प्रत्याशी ने कहा कि हम यहां के गरीबों के बुलावे पर इस मंदिर में आए हैं. यहां से राजा का बेटा और राजा की बेटी चुनाव लड़ रहे हैं और हम गरीब किसान का बेटा है. हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे.
यह भी पढ़ें- 'नीतीश राज में हुए सिर्फ घोटाले, सरकार बनी तो जांच करवाकर भेजूंगा जेल', बोले चिराग पासवान
रालोसपा प्रत्याशी ने बिहार में कोरोना को लेकर कहा कि चुनाव में कहीं कोई कोरोना का भय नहीं है, चुनाव की वजह से कोरोना चला गया है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि छोटे दलों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और उनका कोरोना के नाम पर चालान काटा जा रहा है.
जितेंद्र कुमार ने कहा, 'अब कोरोना के नाम पर छोटे दलों के प्रत्याशियों का चालान काटा जा रहा है. लेकिन बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी जैसे बड़े दलों के प्रत्याशी रैली कर रहे हैं उन्हें कोई परेशान नहीं कर रहा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं