विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2011

स्वीकार किया जा रहा है न्यायमूर्ति सेन का इस्तीफा!

नई दिल्ली: कलकत्ता उच्च न्यायालय के विवादित न्यायाधीश न्यायमूर्ति सौमित्र सेन का इस्तीफा स्वीकार किया जा रहा है जिससे सोमवार को उनके खिलाफ लोकसभा में होने वाली महाभियोग कार्यवाही रुक सकती है। सेन की तरफ से एक वकील ने उनका हस्तलिखित इस्तीफा राष्ट्रपति की सचिव क्रिस्टी फर्नांडिज को सुबह सौंपा और वह मान्य प्रक्रिया के अनुरूप था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस्तीफा पत्र जरूरतों के मुताबिक था जबकि पूर्व का पत्र उन्होंने फैक्स से भेजा था। राष्ट्रपति ने पत्र को स्वीकार करने की औपचारिकताओं के लिए इसे विधि मंत्रालय के पास भेज दिया है। सेन के वकील सुभाष भट्टाचार्य ने कहा कि सेन ने अपने इस्तीफे में लिखा, मुझे 3 दिसंबर 2003 को कलकत्ता उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया। मैं इस्तीफा देता हूं। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। स्वीकार करने की औपचारिकाताएं पूरी होने के बाद लोकसभा सरकार से औपचारिक सूचना मिलने के बाद सेन के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही छोड़ सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यायमूर्ति, सेन, इस्तीफा