बीती रात जम्मू−कश्मीर के सोपोर में एक सरपंच को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गुलाम मोहम्मद मीर नाम के इस सरपंच की हत्या संदिग्ध आतंकियों ने की है।
पुलिस के मुताबिक सोपोर के तारजू गांव से पांच-छह अज्ञात बंदूकधारियों ने सरपंच को अगवा किया और फिर उनकी हत्या कर दी।
सरपंच के अगवा किए जाने के बाद इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेज ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन सुबह उन्हें सरपंच का शव मिला। इस इलाके में लश्कर−ए−तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी सक्रिय हैं। सेब के शहर के रूप में प्रसिद्ध यह स्थान आतंकवादियों के गढ़ के रूप में जाना जाता रहा है।
सोपोर विधानसभा में तीसरे चरण के चुनाव के तीन दिन के बाद अगवा की यह घटना हुई है। यहां पर 30 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 2008 के विधानसभा चुनाव से 10 प्रतिशत अधिक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं