सरिता विहार अंडरपास का उद्घाटन करते वेंकैया नायडु
नई दिल्ली:
ओखला अंडरपास को शुक्रवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इसके खुलने से साउथ दिल्ली से नोएडा जाने वालों का सफर करीब 9 किलो मीटर कम हो जाएगा।
नोएडा से दिल्ली का सफर अब आसान और छोटा होगा। अंडरपास 260 करोड़ में बना है। इस अंडरपास के खुलने से अब नोएडा और दिल्ली के बीच लोगों को सरिता विहार और आश्रम के जाम से निजात मिल जाएगी।
लेकिन दिल्ली से नोएडा का सफर जहां आसान हुआ है। वहीं शनिवार से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली दूसरी सड़क डीएनडी का टोल बढ़ा दिया गया। डीएनडी ने कार, ऑटो के लिए मौजूदा 25 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये किया है। छोटे कमर्शियल वाहन के लए अब 55 की जगह 70 रुपये लगेंगे, जबकि बस-ट्रक के लिए मौजूदा 70 की जगह 85 रुपये देने होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, ओखला अंडरपास, नोएडा, दिल्ली नोएडा मार्ग, Delhi, Okhla Underpass, Noida, Delhi-Noida Flyover, DND, DND Flyover, डीएनडी