विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2014

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 11 और 12 में पढ़ाई जाएगी संस्कृत

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 11 और 12 में पढ़ाई जाएगी संस्कृत
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा छठी से आठवीं तक तीसरी भाषा के तौर पर जर्मन की जगह संस्कृत को लागू करने के बाद कक्षा 11वीं और 12वीं में संस्कृत पढ़ाने की नीति फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

केवीएस ने सभी केंद्रीय विद्यालयों को भेजे पत्र में संस्कृत पढ़ाने के लिए संविदा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करने को कहा है।

अधिकारियों ने कहा कि चुनिंदा विषय के तौर पर संस्कृत के अध्यापन की नीति थी, लेकिन इसका कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था और इसलिए 1980 के दशक से संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति रक गई थी।

केवीएस के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 27 अक्तूबर को हुई 99वीं बैठक में 11वीं और 12वीं कक्षाओं में वैकल्पिक विषय के तौर पर संस्कृत पर जोर देने का फैसला किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय विद्यालय संगठन, जर्मन, संस्कृत, Kendriya Vidyalaya Sangathan, German, Sanskrit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com