विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2011

कैश फॉर वोट मामले में पहली गिरफ्तारी

New Delhi: कैश फॉर वोट मामले में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम संजीव सक्सेना है। संजीव सक्सेना की समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह से नजदीकी रही है। 22 जुलाई, 2008 को बीजेपी के तीन सांसदों ने संसद में नोट लहराते हुए आरोप लगाया था कि मनमोहन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट करने के लिए उन्हें रुपये दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 15 जुलाई को दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए पूछा था कि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। कोर्ट ने पुलिस से दो हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा था। कैश फॉर वोट मामले में ये पहली गिरफ्तारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैश फॉर वोट, वोट के बदले नोट, गिरफ्तारी, संजीव सक्सेना