विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2011

संजीव भट्ट की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

Ahmedabad: मोदी विरोधी निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। अगली सुनवाई अब 7 अक्टूबर को होगी। इससे पूर्व सेशन कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि संजीव भट्ट की जमानत याचिका पर आज ही सुनवाई होगी। कोर्ट ने गुजरात सरकार की उस अपील को नामंजूर कर दिया था जिसके तहत पुलिस की रिवीजन पेटिशन पर फैसला आने से पहले जमानत पर सुनवाई ना करने की मांग की गई थी। दरअसल, मजिस्ट्रेट की अदालत ने संजीव भट्ट को पुलिस हिरासत में देने से इनकार कर दिया था जिसके खिलाफ राज्य सरकार ने सेशन कोर्ट में रिवीज़न पेटिशन दाखिल की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजीव भट्ट, मोदी सरकार, जमानत