विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2021

संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, कहा- हम सब 'आंदोलनजीवी'

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने किसान नेता राकेश टिकैत के साथ अपना फोटो साझा किया और लिखा- गर्व से कहो, हम सब आंदोलनजीवी हैं, जय जवान जय किसान

संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, कहा- हम सब 'आंदोलनजीवी'
किसान नेता राकेश टिकैत के साथ शिवसेना सांसद संजय राउत.
मुंबई:

शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ‘आंदोलनजीवी' शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा और कहा कि वह इस शब्द से अपने आप को जोड़ना चाहेंगे. राज्यसभा सदस्य ने ट्विटर पर किसान नेता राकेश टिकैत के साथ अपना फोटो साझा किया और लिखा, ‘‘गर्व से कहो, हम सब आंदोलनजीवी हैं, जय जवान जय किसान.''

राउत केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए दो फरवरी को दिल्ली की सीमा गाजीपुर बार्डर पर टिकैत से मिले थे और तब यह फोटो खींचा गया था. दिन में मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि देश श्रमजीवी और बुद्धिजीवी जैसे शब्दों से परिचित है लेकिन पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है और वह है ‘‘आंदोलनजीवी''.

उन्होंने कहा, ‘‘वकीलों का आंदोलन हो या छात्रों का आंदोलन या फिर मजदूरों का. ये हर जगह नजर आएंगे. कभी परदे के पीछे, कभी परदे के आगे. यह पूरी टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती. ...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: