विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2015

संजय जोशी ने की स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी

संजय जोशी ने की स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी
संजय जोशी की फाइल तस्वीर
लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संजय जोशी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम में भागीदारी की।

इस कार्यक्रम के दौरान आज दिन में जोशी ने मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि, मालवीय मिशन के प्रभु नारायण श्रीवास्तव, पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी तथा विंध्यवासिनी कुमार एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आईटी चौराहे से बाबूगंज तक सफाई का काम किया।

बाद में रामाधीन उत्सव भवन में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि स्वच्छता अभियान लोगों में स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य यह है कि लोगों में यह भावना पैदा हो कि अपने घरों की ही नहीं, अपने अड़ोस-पड़ोस की सफाई भी आवश्यक है। महंत गिरि ने भी लोगों को स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी की अपील की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com