
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विमान के अंदर स्विच ऑन या चार्ज नहीं कर सकते सैमसंग गैलेक्सी नोट 7
आग लगने या विस्फोट होने की नोट 7 की 35 घटनाओं की पुष्टि हुई है
एयरलाइनों को सलाह भी दी है कि वे किसी 'चेक्ड' सामान में इसे नहीं डालें
नागर विमानन महानिदेशक बीएस भुल्लर ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, 'दुनिया भर में गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी की समस्या से जुड़ी हालिया घटनाओं के आलोक में यात्रियों और एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि वे गैलेक्सी नोट 7 मोबाइल फोन विमान में सफर के दौरान चार्ज या 'टर्न ऑन' ना करें.'
डीजीसीए ने यात्रियों और एयरलाइनों को यह सलाह भी दी है कि वे किसी 'चेक्ड' सामान में इसे नहीं डालें. डीजीसीए ने कहा है कि किसी विमान में गैलेक्सी नोट 7 के इस्तेमाल या इसे ले जाने पर निषेध विमान परिचालन और इसमें सवार लोगों की सुरक्षा के लिए है.
गौरतलब है कि बाजार में आने के महज दो हफ्ते बाद ही कुछ गैलेक्सी नोट 7 मोबाइल फोन की बैटरियों में विस्फोट होने और आग लगने की घटना के बाद सैमसंग ने पिछले हफ्ते इन्हें वापस मंगाया था. सैमसंग ने बताया कि आग लगने या विस्फोट होने की नोट 7 की 35 घटनाओं की पुष्टि हुई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विमानन नियामक, डीजीसीए, स्मार्टफोन, बैटरी, विस्फोट, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, Samsung Galaxy Note 7, Flights, DGCA, Smartphone, Battery, India