विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2014

यूपी में टोल प्लाजा पर सपा कार्यकर्ताओं की दबंगई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

बाराबंकी:

लोकसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव लगातार अपने नेताओं और विधायकों से अपना आचरण सुधारने और जनता के बीच जाकर काम करने की बात कर रहे हैं, मगर सपा के नेता हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

यूपी के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की दबंगई एक बार फिर देखने को मिली। गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह के काफिले की गाड़ी को बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा पर रोके जाने से उनके समर्थक भड़क गए और उन्होंने टोल कर्मियों पर हमला कर दिया।

सपा कार्यकर्ताओं के हमले में टोल प्लाजा का एक कर्मचारी घायल हो गया। टोल कर्मचारियों का कहना है कि घटना के वक्त अभय सिंह एक गाड़ी में खुद मौजूद थे। हमले में घायल टोल कर्मी सुमित शर्मा ने बताया कि इन लोगों ने गाड़ियों से उतरते ही उसे डंडों से जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया। सुमित के मुताबिक ये लोग हथियारों से लैस थे।

एक अन्य टोल कर्मी के मुताबिक ये गाड़ियां हर रोज उनके टोल से गुजरती हैं। इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन चूंकि मामला सत्ताधारी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टोल प्लाजा पर मारपीट, टोल प्लाजा पर हमला, बाराबंकी, कैमरे में कैद, सपा कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, Toll Plaza Attacked, Samajwadi Party Workers, Barabanki, Caught On Camera